हैबिटैट से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
प्रिय छात्रों,
आप जानते हैं कि सिविल सेवा परीक्षा में प्रश्नों का स्वरूप बदल रहा है और आपको भी उसके अनुरूप बदलना होगा।
हैबिटैट, एक ऐसा ही प्लेटफॉर्म है जहाँ हम बदलते ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए लगातार नये सृजन कर रहे हैं और लर्निंग को आसान बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यह एक ऐसा मंच है जहाँ आप चैट के माध्यम से पढ़ सकते हैं, ज़रूरी मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं, अपने सवाल पूछ सकते हैं, सवालों के जवाब दे सकते हैं और इन सबके लिए आप चैटिंग ही नहीं, ऑडियो-वीडियो का प्रयोग भी कर सकते हैं। यानी परीक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी आपको एक ही मंच पर उलब्ध होगी। यहाँ आप कंटेंट क्रिएट भी कर सकेंगे और उपयोग भी। यहाँ आपकी सहायता के लिए, आपको गाइड करने के लिए विभिन्न विषयों के अनुभवी मेंटर हर समय मौजूद रहेंगे।

अंग्रेज़ी के बाद हिंदी में इस कड़ी की शुरुआत हम करेंट अफ़ेयर्स से कर रहे हैं। अंजुम शर्मा सर हैबिटैट पर रोज़ाना करेंट अफ़ेयर्स का एक सत्र लेंगे जिसमें परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण ख़बरों के विश्लेषण होगा और साथ ही किसी एक मुद्दे पर आपके साथ विस्तृत चर्चा होगी। इसके बाद पूरे सत्र का निचोड़(सारांश) एक पॉडकास्ट के रूप में आपको दिया जाएगा जिसे देख-सुनकर आप पूरे सेशन को रिवाइज़ कर सकेंगे। इस तरह आप मात्र एक से डेढ़ घंटे में ज़रूरी मुद्दों को कवर कर लेंगे।
यह केवल एक सत्र है, इस तरह की और भी चर्चाएँ आपको हैबिटैट पर मिलेंगी।
इसे और बेहतर ढंग से समझने के लिए सुनिए, अंजुम सर का यह इंट्रोडक्ट्री पॉडकास्ट।
हैबिटैट से जुड़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं या हैबिटैट की मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड कर लॉगिन करने के बाद hindi-medium-general चैनल सर्च कर चर्चा में शामिल हो सकते हैं।
यक़ीन मानिए, यह पढ़ाई का नया अनुभव होगा।
https://habitat.club/channel/hindi-medium-general
हैबिटैट से जुड़ने के 3 आसान स्टेप:
- यहाँ क्लिक कीजिए
- रजिस्टर अ न्यू अकाउंट पर क्लिक कर अपनी डिटेल भरिए
- यूज़रनेम चुनिए और बस! हैबिटैट में आपका स्वागत है।

हैबिटैट की मोबाइल एप्लीकेशन के लिए:
मोबाइल एप्प (यहां क्लिक करें) इंस्टॉल कीजिए
- अगर रजिस्टर्ड यूज़र हैं तो ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कीजिए
अगर नए यूज़र हैं तो रजिस्टर अ न्यू अकाउंट पर क्लिक कर अपनी डिटेल भरिए। - यूज़रनेम चुनिए और हैबिटैट का प्रयोग कीजिए।
इस प्रक्रिया में यदि कोई समस्या आती है तो बेझिझक संपर्क करें:
+91 89299 87787
hello@civilsdaily.com
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.